Bajaj Chetak 2901 फीचर्स कीमत, माइलेज, और कलर

Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर कों भारत में लाँच कर दिया गया है|जिसे भारत के दोपहिया क्षेत्र में एक प्रसिद्ध ब्रांड बजाज कों चेतक ब्रांड के इलेक्ट्रिक बाइक के नाम से जाना जाता है और भी कई अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों के विपरीत, चेतक 2901 में एक प्रतिष्ठित ऑल-मेटल लुक है जो इसके पेट्रोल-संचालित पूर्ववर्ती की याद दिलाता है। इसमें आधुनिक फीचर्स जैसे स्लीक रियरव्यू मिरर और पुराने ज़माने के टच के साथ रिट्रैक्टेबल बैग हुक शामिल हैं। एलईडी हेडलैंप और प्रीमियम बटन के चारों ओर ब्रश मेटल जैसे विवरण के साथ लालित्य जोड़ा गया है। चेतक समकालीन उपयोगिता को क्लासिक आकर्षण के साथ जोड़कर अलग दिखता है।

Bajaj Chetak 2901 के बारे में जानते है. लेकिन Bajaj Chetak 2901 क्यों ख़रीदे? इसके बारे में बहुत कम लोगो कों जानकारी है तो ऐसे में हमारी टीम द्वारा Bajaj Chetak 2901 की कीमत, माइलेज, कलर, और फीचर्स के साथ साथ सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की जाएगी

Bajaj Chetak 2901 के Features

Bajaj Chetak 2901 के माइलेज और कीमत को लेकर Chetak 2901 स्कूटर की तारीफ़ हर तरफ हो रहा है. क्योकि चेतक नाम के साथ बजाज का एक पुराना रिस्ता है और ओल्ड नाम को एक New Electric अवतार में लांच किया है, कंपनी में साथ कुछ खाश Features मिलेंगे। जिसकी वजह से कोई ग्राहक Chetak 2901 को खरीद सके.

मॉडलबजाज चेतक 2901 ब्लू लाइन
मूल्य (एक्स-शोरूम)₹95,998 (EMPS सब्सिडी सहित, राज्य सब्सिडी को छोड़कर)
बैटरी क्षमता और टॉप स्पीड2.88 kWh / 63 किमी/घंटा
रेंज और चार्जिंग समय123 किमी और 6 घंटे
ब्रेकिंग सिस्टमदोनों छोर पर ड्रम ब्रेक्स
सॉफ़्टवेयर अपग्रेडTecPac (₹3,000 अतिरिक्त) – स्पोर्ट, इकोनॉमी और रिवर्स राइड मोड्स, हिल होल्ड असिस्ट, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो-मी-होम लाइट्स, ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी
मोटरडायरेक्ट ड्राइव मोटर
मोटर का प्रकारबीएलडीसी
बैटरी प्रकारLI आयन
बैटरी की क्षमता3.2 किलोवाट घंटा
शोरूम की संख्या500+ भारत भर में
मानक वारंटी3 वर्ष
टायर का प्रकारट्यूबलेस

 Bajaj Chetak 2901 Design

दोस्तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिज़ाइन बहुत आकर्षक है.जिसको एक बार देखने के बाद ही किसी का भी मन कर जाये इसको खरीदने का क्योकि कंपनी ने इसके ओल्ड क्लासिक लुक को आज के ज़माने के डिज़ाइन के साथ बनाया है. इसके साथ यह स्कूटर 5 अलग-अलग कलर वैरिएंट में आता है, जो की बेहद आकर्षक लगते है जैसे लाइम येलो, रेड और Azure ब्लू.

Hero Xtreme 250R: दमदार इंजन के साथ मिलेगा जबरदस्त 36 kmpl का माइलेज

Bajaj Chetak 2901 की कीमत

यदि Bajaj Chetak 2901 की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत चुने गए वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होती है। नीचे बजाज चेतक 2901 की ऑन-रोड कीमत और स्पेसिफिकेशन का विवरण देने वाली एक तालिका तैयार की गई है|

बाइक के प्रकार कीमत अन्य विवरण
चेतक 2901 संस्करणरु. 1,18,702123 किमी रेंज, 63 किमी प्रति घंटा अधिकतम गति
चेतक 2901 एडिशन टेकपैक
रु. 1,21,702
123 किमी रेंज, 63 किमी प्रति घंटा अधिकतम गति
चेतक अर्बेनरु. 1,42,023113 किमी रेंज, 63 किमी प्रति घंटा अधिकतम गति
चेतक अर्बेन टेकपैकरु. 1,50,023113 किमी रेंज, 73 किमी प्रति घंटा अधिकतम गति

 Bajaj Chetak 2901 माइलेज

यह इलेट्रिक स्कूटर अपने माइलेज की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है. Bajaj Chetak 2901 Mileage 123 किलोमीटर होगा और यह रेंज कंपनी द्वारा सर्टिफाइड किया गया है टेस्ट करके, टेस्ट के द्वारा टीम ने भी इसको वेरीफाई किया। कस्टमर को एक बार चार्ज करने से 123 किलोमीटर से ज्यादा का ही रेंज मिलेगा।

बजाज अपने बाइक्स और स्कूटर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते है और उसका रिजल्ट भी उन्हें मिलता है. अभी हाल ही सीईओ ने अन्नौंस किया है की देश की पहली CNG Bike Bajaj Bruzer Launch कर रहे है

Bajaj Chetak 2901 कलर

बजाज चेतक 2901 अलग-अलग पसंद के हिसाब से कई तरह के रंग उपलब्ध कराता है। 
बजाज चेतक 2901 के उपलब्ध रंग नीचे दिए गए हैं

प्रकारउपलब्ध रंग
Bajaj Chetak 2901लाइम येलो, रेड और Azure ब्लू.

बजाज चेतक 2901 टॉप स्पीड

यदि हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड के बारे में बात करे तो इसकी स्पीड अलग अलग माडल के आधार पर अलग अलग है बजाज चेतक 2901 की शीर्ष गति शहरी आवागमन के लिए सबसे अच्छी बाइक होने की इसकी क्षमता का प्रमाण है, जो शहर की सड़कों पर सुगम और कुशल यात्रा सुनिश्चित करती है। विश्वसनीय त्वरण प्रदान करने वाली अपनी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ, चेतक 2901 चपलता और पर्यावरण-मित्रता का मिश्रण प्रदान करता है। चाहे ट्रैफ़िक के बीच से गुज़रना हो या शहर की सड़कों पर चलना हो, इसकी गति प्रदर्शन व्यावहारिक और टिकाऊ गतिशीलता समाधान की तलाश करने वाले आधुनिक यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करता है।

Bajaj Chetak 2901 Ride Quality

टेस्टिंग के समय सबसे खाश फीचर इसका लगा राइड क्वालिटी, जो की बेहद आरामदेय है. रास्ते में आने वाले छोटे डिविडेंड, गड्डो इसका सस्पेंशन अच्छे से काम करता है और बड़े आसानी के साथ बिना कमर में दर्द किये निकल जाता है.

इसको टेस्ट ड्राइव गलियों और शहर के रोड पर करके देखा गया, दोनों जगह पर इसका राइड एक्सपीरियंस काफी बेहतर रहा है। ऐसे में स्टूडेंट, डेली जॉब जाने वाले, वाइफ, या बूढ़े लोग भी इसको आसानी से चला सकते है.

आपका स्वागत है bikenews में, जहाँ आपको बाइक News से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी. bikenews की स्थापना सौरभ मौर्या ने की है, जो चार वर्षों के ब्लॉगिंग और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कंटेंट लेखन का अनुभव रखते हैं। bikenews का उद्देश्य आपको बाइकों के बारे में नवीनतम और सबसे व्यापक जानकारी प्रदान करना है।

Sharing Is Caring:

1 thought on “Bajaj Chetak 2901 फीचर्स कीमत, माइलेज, और कलर”

Leave a Comment